भाजपा बाँट रही है घर -घर दीपक
  Ram temple foundation stone

पांच की शाम हर घर जलेगा दीपक

 

राममंदिर के शिलान्यास के बाद परासिया के हर घर में दीपक जलाएं जाएँ  इसके लिए बीजेपी दीपक बाँट रही है  | बीजेपी ने परासिया को ही अयोध्या मान कर दीपक जलाये जाने की बात कही है | 

परासिया में भाजपा ने घर घर जाकर मिट्टी के दीपक बाटे और लोगो को बताया कि राममंदिर का शिलान्यास 5तारीख को प्रधानमंत्री द्वारा किया जा रहा है सभी देशवासियों के लिए बड़े हर्ष की बात है |  इसीलिए उस दिन   मिट्टी के दीपक घर घर जलाये जाएँ |  भाजपा के पूर्व विधायक ताराचंद बावरिया ने मिट्टी के दीपक  बांटे और लोगो को समझाया कि जिस प्रकार प्रभु श्री राम 14साल के वनवास पूरा करके लोटे थे और  दीपक जलाकर उनका भव्य स्वागत किया गया था  | उसी प्रकार  भव्य राममंदिर के शिलान्यास  से मंदिर निर्माण के बाद फिर प्रभु राम   विराजमान  होंगे  |