जारी हुआ नोटिस क्या यही है पुलिस कार्यप्रणाली ?
जहाँ एक तरफ इस कोरोना काल में पुलिस के कार्यों की तारीफ की जा रही है | वहीं छिंदवाड़ा में पुलिस का एक अमानवीय चेहरा सामने आया है | लॉक डाउन के दौरान आरक्षक ने बाइक से जा रहे एक व्यक्ति की उसकी पत्नी और बेटी के सामने बेरहमी से पिटाई कर दी | जिसका वीडियो वायरल होते ही आरक्षक को शोकास नोटिस जारी किया गया है|
प्रशासन द्वारा लॉक डाउन के दौरान साफ़ निर्देशित किया गया है की | किसी भी व्यक्ति के साथ बेवजह मारपीट ना की जाय | लेकिन दमुआ थाने में पदस्थ पुलिस आरक्षक हुलसीराम बोहने ने अपनी वर्दी का रौब दिखाते हुए एक व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई कर दी | दरसल एक दंपति बैतूल जिले की और से बाइक पर आ रहे था | जहाँ आरक्षक ने उनको रामपुर चेकप्वाइंट पर लॉकडाउन के उल्लंघन के चलते रोक लिया | इसके बाद आरक्षक ने चालानी कार्यवाही या कोई अन्य कार्यवाही किए बिना युवक को उसकी पत्नी और बेटी के सामने बेहरहमी से पिटाई कर दी | जिसका वीडियो किसी ने मोबाइल में कैद कर लिया | और गुंडा गर्दी का यह वीडियो को वायरल कर दिया | जिसके बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा आरक्षक को शोकास नोटिश जारी किया गया है |