फोर्स अलर्टमा DRG एवं STF की कार्यवाही
नक्सलियों के टॉप लीडर और केंद्रीय कमेटी सदस्य गणेश उइके इन दिनों बैलाडिला के तराई इलाके में है | इस के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है | इस बीच खबर है कि सर्चिंग पर निकले DRG, STF टीम और दरभा डिवीजन के माओवादी के बीच मुठभेड़ हुई | जिसमें सुरक्षाबल को भारी पड़ते देखकर माओवादी अपने डेरा छोड़कर भाग गए |
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को 25 लाख के इनामी नक्सली लीडर गणेश उइके के बैलाडिला के तराई इलाके में होने की इनपुट मिले है | गणेश के साथ 20 से अधिक हथियारबंद और वर्दीधारी नक्सली भी हैं | इस सूचना के बाद पुलिस सतर्क हो गई है और किसी बड़ी वारदात की आशंका में इलाके के सभी जवानों को सतर्क करने के साथ ही मुखबिरों को भी एक्टिव कर दिया है | इस संबंध में एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने कहा है कि नक्सली नेता गणेश उइके के तराई इलाके में होने की सूचना मिली है | उसे घेरने की रणनीति बनाई जा रही है | इधर दन्तेवाड़ा के थाना अरनपुर अंतर्गत पोटाली-मिर्चीपारा में DRG और STF की दरभा डिवीजन के माओवादी कैडर के बीच मुठभेड़ हुई | जिसमें सुरक्षाबल को भारी पड़ते देखकर माओवादी अपने डेरे से सामान छोड़कर भाग गए | सर्चिंग करने पर माओवादियों की दैनिक उपयोग की सामग्री, बिजली के तार, बैनर, पोस्टर एवं अन्य सामग्राी जप्त की गई |