39वाँ खजुराहो नृत्य समारोह 20 से
पहले दिन डोना गांगुली एवं रघुनाथ दास का ओडिसी नृत्यखजुराहो नृत्य समारोह 20 से 26 फरवरी तक खजुराहो जिला छतरपुर में होगा। यह 39वाँ समारोह है। समारोह की सभी प्रस्तुति शाम 7 बजे से होंगी। शुभारंभ संस्कृति मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा करेंगे। इस दौरान सांसद श्री जितेन्द्र सिंह बुंदेला, अनुसूचित-जाति कल्याण राज्य मंत्री श्री हरिशंकर खटीक और विधायकगण भी उपस्थित रहेंगे। समारोह में प्रवेश निःशुल्क है।समारोह में पहले दिन शर्मिष्ठा मुखर्जी और साथियों का कथक, डोना गांगुली तथा रघुनाथ दास का ओडिसी और उमा नम्बूदिरीपाद सत्यनारायणन् का भरतनाट्यम नृत्य होगा। दूसरे दिन टीना ताम्बे कथक, ब्रिजिट शतनियर एवं मोम चटर्जी गांगुली समकालीन युगल और शर्मिला बिस्वास एवं साथी ओडिसी नृत्य प्रस्तुत करेंगे।तीसरे दिन 22 फरवरी को अन्वेषा दास भरतनाट्यम, पूर्णाश्री राउत एवं लकी मोहंती ओडिसी युगल और वेंकट वेम्पति एवं साथी कुचिपुड़ी समूह की प्रस्तुति देंगे। चौथे दिन अमृता बेवूर सेन द्वारा भरतनाट्यम्, हेमंत एवं वैशाली पंवार द्वारा कथक युगल, आनंदा शंकर जयंत, स्नेहा मागपु, कृतिका वर्षा तथा जिनकराज द्वारा कुचिपुड़ी एवं भरतनाट्यम तथा शमा भाटे एवं साथी द्वारा कथक समूह नृत्य प्रस्तुत किया जायेगा।समारोह में पाँचवें दिन-24 फरवरी को गोपिका वर्मा का मोहिनीअट्टम, सरला कुमारी एवं पेरिनी श्रीनिवास राव का कुचिपुड़ी-पेरिनी युगल और ए. लक्ष्मणास्वामी एवं साथी का भरतनाट्यम समूह नृत्य होगा। छठवें दिन पार्वती दत्ता एवं साथी द्वारा सात शैलियों पर केन्द्रित समूह नृत्य, शैलजा नलवड़े द्वारा कथक, अप्पुकुट्टन स्वरलयम् द्वारा कथकली और प्रतिभा प्रह्लाद एवं साथी द्वारा भरतनाट्यम प्रस्तुत किया जायेगा। समारोह के अंतिम दिन 26 फरवरी को निरूपमा एवं राजेन्द्र कथक समूह, आलोका कानूनगो ओडिसी और उमा डोगरा एवं साथी कथक समूह नृत्य की प्रस्तुति देंगे।समारोह में ‘नेपथ्य’ शीर्षक से केरल की प्रदर्शनकारी कलाओं की कला-यात्रा, ‘आर्ट-मार्ट’ शीर्षक से ललित कलाओं का मेला और ‘अलंकरण’ के अंतर्गत मध्यप्रदेश राज्य रूपंकर कला प्रदर्शनी एवं पुरस्कार वितरण