ग्रामीणों ने कराया सुंदरकांड बताया ऐतिहासिक दिन
आयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन की धूम टीकमगढ़ में भी देखने को मिली | यहाँ ग्रामीणों ने राम मंदिर शिलान्यास के अवसर पर बड़ीधूम धाम से सुन्दरकाण्ड का पाठ किया | और जय श्री राम के नारे लगाए |
ग्राम नया खेड़ा में ग्रामीणों ने राम मंदिर शिलान्यास को ऐतिहासिक बताते हुए इस दिन को धूमधाम से मनाया | ग्रामीणों ने पहले से ही गांव के सामुदायिक भवन में सुंदरकांड के आयोजन के लिए रूपरेखा बना ली थी | जैसे ही प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या स्थित राम जन्म भूमि पर राम मंदिर का शिलान्यास किया ग्रामीणों का उत्साह देखते ही बना | पूरा गांव राम के जयकारों से गूंज उठा | इस दौरान भगवान श्री राम के चित्र पर पूजा पाठ और सुंदरकांड का भव्य आयोजन किया गया | ग्रामीणों ने इसे ऐतिहासिक दिन बताया और कहा अब सही मायने में रामराज्य की स्थापना होगी |