रिश्वत लेते उपयंत्री और लाइनमैन गिरफ्तार
 RISHVAT

किसान से मांगी थी  20 हजार की रिश्वत

 

छतरपुर मे किसान पर बिजली चोरी का प्रकरण न बनाने के एवज मे रिश्वत लेने का मामला सामने आया है  | बिजली विभाग के उपयंत्री और लाइन मैन ने इस काम के लिए बीस  हजार की मांग की थी  | जिसके बाद लोकायक्त पुलिस ने उसे रिश्वत लेते रंगे  हाथों गिरफ्तार कर लिया  | 

रिश्वत लेना  बिजली विभाग के उपयंत्री को महंगा पड़  गया  |  उपयंत्री को सागर लोकायुक्त की टीम ने दस हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो  पकड लिया  | बताया जा रहा है की हिम्मतपुरा के किसान चेतराम अहिरवार पर बिजली विभाग के लाईनमैन छिकोडी लाल पटेल ने  पहले |  मुगीँ पालन सेंटर पर  बिजली चोरी का आरोप लगाया  | और फिर इससे बचने के लिए उपयंत्री अंकित सीजेरिय के नाम पर पैसे की मांग की  |   जिस पर किसान ने दोनो को साढे पांच हजार की रिश्वत पहले दे दी | इसके बाद पीडित किसान ने इन दोनो की शिकायत सागर लोकायुक्त से कर दी  | जिसके बाद  लोकायुक्त की टीम ने बाकी के दस हजार लेते  उपयंत्री और लाईनमैन को गिरफ्तार कर लिया |