सिंगरौली में कोरोना मरीजों की संख्या 182 हुई
सिंगरौली में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है | कोरोना के कुल पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 182 पहुंच गई है | जेल के 16 पॉजिटिव में 15 कैदी और 1 प्रहरी है | जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीमें कंटेनमेंट एरिया बनाने जुटी रहीं |
सिंगरौली में देर रात एक साथ 33 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले | जिससे स्वास्थ्य विभाग से लेकर जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया | आनन-फानन में टीमें सक्रिय हो गई और केस का एरिया चिन्हित होते ही 108 एम्बुलेंसों को उन्हें नजदीकी कोविड केयर सेंटर या आइसोलेशन में शिफ्ट कराने का सिलसिला शुक्रवार- शनिवार की आधी रात के बाद तक चलता रहा | सिंगरौली जिले में कोरोना पाजिटिव व्यक्ति लगातार बढ़ते जा रहे हैं अभी 3 दिन पहले जिले के जेल में 21 कोरोना से पीड़ित महिला व पुरुष कैदी एक साथ मिले थे | अब फिर जेल में कोरोना बम फटा है | सिंगरौली में इस समय भीषण परिस्थितियों से गुजर रहा है | जिले में कोरोना के मरीज कम होने के बजाय जिले में लगातार बढ़ते जा रहे हैं | हालांकि जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन चिकित्सालय की टीम लगातार मानिटरिंग कर रही है | जिले की अंतर राज्य सीमाएं सील की हुई है जो भी व्यक्ति इस जिले से बाहर का आ रहा है उस की सघन जांच पड़ताल हो रही है | बाहर से आने वाले व्यक्तियों को 14 दिन बार्डर के समीप सेंटर में क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है |