बिजली विभाग को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश
  Negligence

तार में फंसकर महिला की दर्दनाक मौत

 

सिंगरौली जिले में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है  | बिजली का तार टूटकर घंटों जमीन पर पड़ा रहा जिसके चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई  | इसके बाद से बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है | 

सिंगरौली में किसान पहले से ही घटिया पोल वा घटिया तार लगने की शिकायत कर रहे थे |  ऐसे में  भरसैंडी गांव में पोल टूटकर जमीन पर गिरा गया और  स्थानीय लोगों  की शिकायत के बाद भी विद्युत विभाग की  टीम नहीं पहुंची |  जिसके वजह से टूटे तार में फंसकर एक  महिला की मौके पर दर्दनाक मौत , हो गई | बैढ़न से तकरीबन 120 किलोमीटर दूर ग्राम भरसेंडी में महिला के परिजनों  ने बताया महिला इंसान  लल्ली यादव  अपने खेतों में खाद डालने जा रही थी कि बिजली के खम्भे से टूटा हुये तार   की चपेट में आने से  वः बुरी तरह झुलस गई और  उसकी वहीँ मौत हो गई  | किसान लल्ली यादव की दर्दनाक मौत के बाद ग्रामीण भड़क गए  | ऐसे में  निवास पुलिस चौकी प्रभारी संदीप नामदेव ने दलबल के साथ मोर्चा संभाला | 

ग्रामीणों  ने बिजली विभाग के जिम्मेदारों पर आरोप लगाया कि तीन दिन पहले ही विभाग को तार टूट कर गिरने की खबर फोन के जरिये दी गयी थी लेकिन बिजली विभाग की मेंटिनेंस टीम नहीं पहुंची | जिससे एक महिला को अपनी जान गवानी पड़ी | इसके पहले भी आंधी हवा से तार टूटने पर शिकायत के बाद भी सुधार नहीं होते |  जिससे करेंट चालू होने से कई मवेशियों की जान जा चुकी है  | काफी   हंगामे के बीच  पुलिस की  समझाइश पर मामला शांत हुआ |   सिंगरौली एमपीईबी के एजुकेटिव इंजीनियर एसपी तिवारी  ने कहा कि सीधी जिले से इसका नियंत्रण होने की वजह से काफी दिक्कतें आ रही हैं