अध्यापक संघ के वाट्सअप ग्रुप की खुली पोल
कुछ अध्यापक कितने निरंकुश हैं इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एक अध्यापक ने सोशल मीडिया पर मध्यप्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री गोपाल भार्गव को लेकर अभद्र भाषा में टिप्पणी लिखी | बीजेपी नेताओं ने इस अध्यापक के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की बात कही है|
शिक्षक का कार्य बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के साथ उन्हें अच्छा नागरिक बनाने में मदद करना भी है | लेकिन कुछ शिक्षक अपने कार्य व्यवहार से इस पेशे की गरिमा को गिरा रहे हैं | परासिया के मोरडोंगरी ग्राम पंचायत की माध्यमिक शाला के एक शिक्षक ने सोशल मीडिया पर मंत्री गोपाल भार्गव के बारे में अभद्र टिप्पणी लिख दी | जिससे नाराज भाजपा युवा मोर्चो के जिला उपाध्यक्ष पंकज मूंगिया ने थाने में ज्ञापन सौपा और पुलिस से मांग शिक्षक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की |