लोगों को शक था बुजुर्ग चोर है
एक बुजुर्ग पर चोरी का शक करते हुए लोगों ने उसे पेड़ से बांध दिया और उनके साथ अभद्रता की | मामला छतरपुर का है | पुलिस का कहना हैं जांच के बाद इस मामले के दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी |
छतरपुर में एक बुजुर्ग पर चोरी का शक करते हुए ग्रामीणों ने उसे पेड़ से बाधकर मारपीट की | ये घटना ईशानगर थाने के बेहटा गांव की है | बीती रात गांव के कुछ घरो मे चोरी हुई ,सुबह जब लोगो को पता चला ,तो उन्होने चोरी के स्थान से लेकर उसकी जांच की तो उन्हे पेड से टिकी एक बंदूक मिली | जिसे एक बुजुर्ग ने अपनी बताकर ले लिया | बस फिर क्या था ,ग्रामीणों ने चोरी के शक मे बुजुर्ग को पेड से बांध दिया और उसकी पिटाई कर दी | तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरीके से गांव की भीड़ एक बुजुर्ग को रस्से के सहारे पेड़ से बांध रही है और उसके साथ अभद्रता कर रही है | साथ ही यह आरोप लगाया जा रहा है कि इस बुजुर्ग ने गांव में चोरी की घटना को अंजाम दिया है | बुजुर्ग के हाथ में एक राइफल है जो कि उसकी लाइसेंसी बताई जा रही है| उधर इस घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है | वहीं इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि भीड़ द्वारा एक बुजुर्गों को पेड़ से बांधे जाने का मामला सामने आया है | इसमें जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी |