एक घंटे में एक इंच से ज्यादा बारिश
 rain

ग्वालियर में सड़कें पानी से लबालब

 

बारिश ने 6 दिन बाद फिर से  ग्वालियर  को तरबतर  कर दिया |  करीब एक घंटे तक झमाझम बारिश हुई | तेज बारिश से कई जगह शहर की सड़कों पर पानी भर गया | एक घंटे में एक इंच से ज्यादा बारिश हुई  .| 

ग्वालियर में तेज बारिश से निचले इलाकों में कई लोगों के घरों में भी पानी घुस गया  | वहीं कई जगहों पर बिजली की लाइनों में भी फॉल्ट आ गया  | हालांकि बारिश ने लोगों को गर्मी से बड़ी राहत दी | बंगाल की खाड़ी का निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर पूर्व मध्य प्रदेश तक आते-आते कमजोर पड़ गया, लेकिन यह मानसून ट्रफ लाइन के साथ मर्ज हो गया  है |  मानसून ट्रफ लाइन के साथ सिस्टम के मर्ज होने से  ग्वालियर  में बरसने वाले बादल छह दिन बाद फिर  मेहरबान हो गए | मंगलवार दोपहर में शहरवासियों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा, लेकिन  शहर के ऊपर काली घटाएं छा गईं और तेज हवा के साथ करीब एक घंटे तक झमाझम बारिश हुई |  जिससे नाले व नालियां उफान पर आ गए वहीं बालाजीपुरम में लोगों के घरों में पानी भर गया |  नदी गेट पर तो कमर से ऊपर पानी भर गया, जिससे लोगों को निकलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा | मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में मध्यम बारिश के आसार जताए हैं | तेज बारिश के कारण गड्ढा वाला मोहल्ला, डलिया वाला मोहल्ला, कोटेश्वर मंदिर के पास व शब्दप्रताप आश्रम पर लोगों के घरों में पानी घुस गया  |  चेतकपुरी, माधव नगर गेट पर भी पानी भर गया  | यहां पानी भरने की वजह से वाहन रेंगते हुए निकले, जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई  |