परिजनों को थमा दी बच्चे की जगह दूसरे की बॉडी
परिजनो ने लगाया अस्पताल प्रबंधन पर आरोप
रीवा संजय गांधी अस्पताल में अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है | जहाँ एक मृतक की बॉडी गायब हो गई | जिसके बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया | परिजनों ने बताया की डॉक्टर ने पहले उनके बेटे को स्वस्थ्य बताया था | लेकिन बाद में उसे मृत घोषित कर दिया गया | और परिवार को इनके बेटे की जगह किसी दूसरे की बॉडी दे दी | प्रबंधन की इस तरह की गैर जिम्मेदाराना हरकत से जनता में अस्पताल के प्रति विश्वास कम होता जा रहा है | बॉडी गायब होने को लेकर मऊगंज निवासी राम विशाल ने हॉस्पिटल प्रबंधन पर आरोप लगाया है | कि उनके बच्चे विवेक कुशवाहा को हल्की बुखार शर्दी खासी और सांस लेने में दिक्कत हो रही थी | जिसकी बजह से 5 तारीख को संजय गांधी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था | जहा हालत में सुधार हुआ और दिनाक 7 को उन्होंने विवेक कुशवाहा से बात की थी | जिसके बाद परिजन व मरीज का किसी प्रकार का कोई संपर्क नही हुआ | बाद में बताया गया की उनके बच्चे की मौत हो गई है | जब परिजन बॉडी लेने संजय गांधी हॉस्पिटल पहुंचे हैं तो उनके बेटे की बॉडी ही बदल दी जाती है परिजनों ने हास्पिटल प्रबंधन पर आरोप लगाया है कि मेरे बच्चे की लाश को डॉक्टरों के द्वारा बदल दिया है |
जब इस मामले की जानकारी एसएस मेडिकल कालेज के डीन एपीएस गहरवार से ली गई तो उन्होंने बताया कि हमारे स्टाफ की लापरवाही है | अब इनके बच्चे की वाडी का पता लगाया जा रहा है | उन्होंने बताया की जिस दिन इनके बच्चे की मौत हुई थी | उसी दिन दो लोगो की मौत हुई थी | स्टाफ को दो टैग लगाने के लिए बोला गया था | हो सकता है वही से गड़वरी हुई हो | अस्पताल जैसी संवेदनशील जगह में कैसे गैरजिम्मेदार लोग कार्य करते है इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते है की | किस पर किस का टैग लगा दिया गया खुद ही हॉस्पिटल प्रबंधन को नहीं पता |