एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू
बिलासपुर के खूंटाघाट जलप्रपात के वेस्ट वियर में नहाने के लिए कूदे तीन युवकों में से एक बहाव के बीच में फंस गया | पुलिस और नगर सेना की टीम देर रात तक युवक को बाहर निकालने के लिए मशक्कत करती रही | सुबह एयर फोर्स के हेलीकॉप्टर की मदद से सफल रेस्क्यू कर उसे बाहर निकाल लिया गया | युवक 13 घंटे तक पेड़ के सहारे पानी में फंसा रहा | इस युवक को देखिये | पिकनिक मानने गया था और पानी के बहाव में फंस गया | 13 जानते तक पेड़ ने इसको बचाये रखा | बीती शाम 5 बजे तीन युवक खूंटाघाट के वेस्ट वियर के पास थे | युवक नहाने के लिए वेस्ट वियर से बह रहे पानी में कूद गए | पानी के तेज बहाव से दो युवक बाहर निकल गए | वहीं, एक युवक बहकर नीचे पहुंच गया | वह एक पत्थर पर उगी झाड़ी को पकड़कर चढ़ गया | इसके बाद लोगों की नजर उस पर पड़ी | किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी | पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को बचाने प्रयास शुरू कर दिया | साथ ही इसकी सूचना होमगार्ड के आपदा प्रबंधन टीम को दी गई | आपदा प्रबंधन की टीम भी मौके पर पहुंची | देर रात तक युवक को नहीं निकाला जा सका था | युवक एक पेड़ के सहारे नदी में बाढ़ के तेज थपेड़ों के बीच फंसा रहा | सुबह करीब 6 बजे एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर वहां पहुंचा और राहत व बचाव दल के सदस्यों ने युवक को सफलता पूर्वक नदी की धार से बाहर निकाल लिया | युवक को हेलीकॉप्टर से तत्काल रायपुर लाया गया। यहां से उसे उपचार के लिए रामकृष्ण अस्पताल भेजा गया है | बिलासपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि बचाव दल के सदस्य और पुलिस कर्मी भी रात भर नदी के किनारे मौजूद रहे और हम लगातार उस युवक का मनोबल बढ़ते रहे | उसे भरोसा दिलाते रहे कि थोड़ी देर इंतजार करे, उसे सुरक्षित बचा लिया जाएगा | आखिरकार युवक को सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर उसे बचा लिया गया |