अन्ना हजारे ने की छतरपुर पुलिस की प्रशंसा
    Anna Hazare

एसपी सचिन शर्मा के नवाचार को सरहाना

 

समाजसेवी अन्ना हज़ारे ने  छतरपुर  पुलिस  की उस अभिनव पहल की प्रशंसा की है |  जिसमे पुलिस बुजुगो के लिये संकल्प योजना चला रही है ,इस योजना  के तहत अकेले रहने वाले बुजुर्गों की  पहचान  कर पुलिस उनकी मदद कर रही है | 

छतरपुर   पुलिस की एक  पहल की चर्चा का  विषय  बनी है |  ओर इस पहल की सत्याग्रह कर समाज में परिवर्तन लाने  वाके  अन्ना हज़ारे ने भी प्रशंसा की हे  |  छतरपुर पुलिस बुजुगो के लिये संकल्प योजना चला रही है|  इस योजना मे जिले के तीन हजार ऐसे बुजुर्गों की पहचान की जा रही  हैं |   जिनके बच्चे घर से बाहर है और बुजुर्ग घर पर अकेले रहते है | इस योजाना मे उनको एस पी सचिन शर्मा ने एक मोबाइल नंबर दिया है,जिस नंबर वह बुजुर्ग अपनी किसी भी जरूरत को पुलिस को बता सकते है |  उसके बाद पुलिस के जवान या फिर स्वंय एस पी खुद मदद देने  बुजुर्ग के घर पहुंच जाते है  | 

इस संकल्प योजाना  को चलाने वाले एस पी मानते है ,कि पुलिस का एक चेहरा डंडा लेकर कानून का पालन करवाना है |  लेकिन हम इस चेहरे को बदल रहे है | वह पुलिस के जवान संकल्प योजाना के तहत बुजुर्गों की मदद कर उनसे जुडने की कोशिश मे इस योजाना को चला रहे है|  दूसरी और इस योजाना मे लगे पुलिस अधिकारी भी इस योजाना मे अपना योगदान दे रहे है | इस योजाना मे बुजुर्ग भी पुलिस द्वारा मदद देने से खुश है  |