शराब के साथ तीन तस्कर पकडे गए
सिंगरौली में पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चला रखा है | . पुलिस ने छापामार कार्यवाही करते हुए अवैध शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है | सिंगरौली की लंघाडोल पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ छापेमार कार्यवाही को अंजाम दिया | ताल गांव में पुलिस ने छापेमारी की तो बड़ी मात्र में अंग्रेजी शराब की बोतलों में भरकर रखी गई शराब मिली | जिसकी अनुमानित कीमत 1 लाख तीस हजार के आसपास है | पुलिस ने मौके से तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है | तस्करों पर हुई कार्रवाई में लंघाडोल थाना प्रभारी उदयचंद करिहार की मुख्य भूमिका रही |