शिवलिंग तक पहुंचा शिवना का जल
मंदसौर में पशुपतिनाथ मंदिर में अनोखा नजारा देखने को मिला जब शिवना नदी का जल स्तर बढ़ते हुए पहले मंदिर तक पहुंचा और उसके बाद शिवना के जल ने भगवान् पशुपतिनाथ का अभिषेक किया |
रतलाम जिले के सैलाना, पिपलौदा क्षेत्र में हुई झमाझम बरसात के चलते शिवना नदी में मौसम की पहली बाढ़ आ गई | शिवना नदी का पानी श्री पशुपतिनाथ महादेव मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश कर गया | भगवान शिव के चरणों में शिवना मैया का वर्षा कालीन सत्र में जल अभिषेक का नजारा देखते ही बनता है | भगवान पशुपतिनाथ महादेव की अष्टमुखी नयनाभिराम प्रतिमा पर शिव और शिवना" का अनूठा संगम हुआ | वहीं इंदौर, उज्जैन व देवास जिलों में हुई बरसात से गांधीसागर जलाशय में भी पानी की आवक तेज हो गई है |