डॉक्टर ने बचाई कोरोना मरीज की जान
 Suicide

आत्महत्या कर रहे मरीज को डॉक्टर ने रोका  

 

डॉक्टर को भगवान  रूप  यूँ ही नहीं कहा जाता   | मामला जबलपुर का है  जहाँ  एक कोरोना के मरीज ने आत्महत्या करने की कोशिश की | जिसके बाद अस्पताल के एक डॉक्टर ने अपनी जान को जोखिम में डालकर |  उस मरीज को आत्महत्या करने से रोक लिया  | लेकिन समाज में एक तबका आज भी ऐसा है जो डॉक्टर को भी नहीं बक्श रहा | कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान डॉक्टर अपनी जान जोखिम में डालकर मरीजों का इलाज कर रहे हैं |  लेकिन इस दौरान वे कई ऐसे काम भी कर रहे हैं  .| जिसकी वजह से उनकी तारीफ हो रही है | ऐसा ही मामला  जबलपुर के मेडिकल अस्पताल के सुपर स्पेशलिटी वार्ड से आया है | जहां एक कोरोना मरीज तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या का प्रयास कर रहा था  |  लेकिन डॉक्टर की सूझबूझ ने उसे बचा लिया |  दरअसल, मरीज अस्पताल की खिड़की से  कूदने वाला ही था कि डॉक्टर की नजर उस पर पड़ गई  | और  डॉक्टर पीपीई किट में मरीज के पास पहुंच गया  | और उसकी जान बचा ली | इस दौरान अगर थोड़ी भी चूक होती तो डॉक्टर की भी जान जा सकती थी |  डॉक्टर के इस कदम की सभी सराहना कर रहे हैं | लेकिन कोरोना काल में डॉक्टरों पर हुए हमलों  ने समाज के एक हिस्से को बेनकाब भी किया है  | जहाँ वे भूल गए थे की यही डॉक्टर अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की जान बचा रहे हैं |