जैसे तैसे ग्रामीणों ने अपनी जान बचाई
कांकेर में ओवर फ्लो बाँध को पार करते समय तीन ग्रामीण पानी के बहाव में फंस गए | ये तीनों ज्यादा देर बहाव का मुकाबला नहीं कर पाए और पानी में बह गए | हालाँकि जैसे तैसे पानी में तैरकर तीनों ने अपनी जान बचाई |
24 घण्टो से कांकेर जिले में तेज बारिश हो रही है | कोयलीबेड़ा ब्लॉक के मेढ़की नदी पर एक डेम ओवर फ्लो हो रहा था | तीन ग्रामीणों ने इस को पार करने की कोशिश की और वे बहाव में फंस गए | पानी का प्रवाह इतना था कि ये खुद को सम्हाल नहीं पाए और पानी में बह गए | नदी के दोनों और लोग यह सब तमाशबीन की तरह देखते रहे | 200 मीटर बहने के बाद तीनों ग्रामीणों ने जैसे तैसे तैरना शुरू किया और पानी से संघर्ष कर अपनी जान बचाई |