बिजली बिल के बढे दामों को लेकर ज्ञापन
 Memorandum submitted

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध

 

मैहर में बढे हुए बिजली के बिल से आम जन परेशान हो चुका  है |  बिजली की समस्या को लेकर युवा कांग्रेस ने बिजली विभाग के  अधिकारीयों को ज्ञापन सौंपा  |   युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बिजली विभाग द्वारा  मनमाने  बिल दिए जाने का विरोध किया  | और  उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटे जाने के  विरोध में   ज्ञापन सौपा  |  जिसके बाद बिजली विभाग के अधिकारीयों ने एक हफ्ते में  | बढ़े हुए बिजली के बिल की फिर से  जांच कराने की बात कही|  बिजली बिल अगस्त महीने तक के माफ करने की बात पर विभाग ने  कहा की  | अब तक उनके पास ऐसा कोई आदेश नहीं आया है | जिसमे बिजली बिल माफ़ करने की बात कही गई हो  | उन्होंने कहा अगर बिजली बिल नहीं भरा जाएगा तो कनेक्शन काट दिया जाएगा |  जिस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बिजली विभाग के अधिकारीयों से बहस हो गई |