जंगलों को साफ़ कर बनाये जा रहे हैं खेत
कवरेज करने गए मीडिया कर्मियों को दी धमकी
टीकमगढ़ से सटे गाँव बिलगे में ग्रामीणों ने बीट गार्ड की मिलीभगत से वन विभाग की हजारों एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है | बताया जा रहा है यहाँ नियम विरुद्ध जंगलों को काट कर खेत का रूप दिया जा रहा है | इस सम्बन्ध में उप वन मंडल अधिकारी ने जांच कराने की बात कही है | वन परिक्षेत्र अधिकारी राजेंद्र पस्तोर ने कवरेज करने गए मीडिया कर्मी को भी देख लेने की धमकी दी |
टीकमगढ़ में वन विभाग की अनदेखी के चलते वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा है | ग्रामीणों ने बताया की पिछले 6 महीने से यहां पर अवैध रूप से जंगलों को साफ कर | खेत का रूप दिया जा रहा है | साथ ही लकड़ी की बाड लगाई जा रही है | ताकि उस जमीन पर ग्रामीण अपना कब्ज़ा दिखा सकें | जब इस संबंध में उप वन मंडल अधिकारी एसपी शाक्य से बात की गई तो उन्होंने पहले ऐसे किसी भी घटना से इनकार किया
| लेकिन फुटेज देखने के बाद उन्होंने कहा की | इसमें से कुछ जमीन राजस्व विभाग की भी हो सकती है | यदि वन विभाग की जमीन है तो हम उस पर जांच करवाई जाएगी | और संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी | बताया जा रहा है वन विभाग के कर्मचारी लगातार भ्रष्टाचार कर अवैध रूप से जंगलों की कटाई करा रहे हैं | न्यूज़ ना दिखाए जाने को लेकर वन परिक्षेत्र अधिकारी राजेंद्र पस्तोर लगातार कवरेज करने गई टीम को धमकाते रहे | लेकिन धमकी देने से ना ही सच झूठा हो जाएगा | और न ही अवैध कब्जे की जमीन वापस होगी | इसके लिए वन विभाग को जांच कारकार कार्यवाई करने की जरूरत है |