आपूर्ति विभाग के अधिकारियों की है मिलीभगत
सिंगरौली में कोटेदार और आपूर्ति विभाग की मिली भगत के चलते गरीबों को मिलने वाले राशन में सेंधमारी की जा रही है | जिसको लेकर ग्रामीणों और आम आदमी पार्टी के कार्यकताओं ने विरोध प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है |
अमहरा ग्राम पंचायत के कोटेदार संतोष साहू के द्वारा 3 माह के राशन के बदले 2 माह का राशन वितरण किया जा रहा हैं | इसका विरोध करने पर संतोष साहू लोगों के साथ गाली गलौच कर मारपीट करता है | पिछले एक हफ्ते से कोटेदार द्वारा गरीब और आमजन को परेशान किया जा रहा था | जिसको लेकर ग्रामीणों और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेटे पहुंचकर इसके विरुद्ध ज्ञापन सौपा है | और कोटेदार के खिलाफ कार्यवाई की मांग की है | बताया जा रहा है की आपूर्ति विभाग की मिली भगत के चलते कोटेदार द्वारा गरीबों का राशन हड़पा जा रहा है | और इसी वजह से अब तक कोटेदार पर कोई कार्यवाई नहीं की गई है | आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कार्यवाई नहीं किये जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है |