कोटेदार डकार रहे गरीबों को मिलने वाला राशन
 Grudge complaint

आपूर्ति विभाग के अधिकारियों की है मिलीभगत

 

सिंगरौली में कोटेदार और आपूर्ति विभाग की मिली भगत के चलते गरीबों को मिलने वाले राशन में सेंधमारी की जा रही है  | जिसको लेकर ग्रामीणों और आम आदमी पार्टी  के कार्यकताओं ने विरोध प्रदर्शन कर  कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है  | 

अमहरा ग्राम पंचायत के कोटेदार संतोष साहू  के द्वारा 3 माह के राशन के बदले 2 माह का राशन वितरण किया जा रहा हैं | इसका विरोध करने पर संतोष साहू   लोगों के साथ गाली गलौच कर मारपीट करता है |  पिछले एक हफ्ते से कोटेदार द्वारा गरीब और आमजन को परेशान किया जा रहा था  | जिसको लेकर ग्रामीणों और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेटे पहुंचकर इसके विरुद्ध ज्ञापन सौपा है  | और कोटेदार के खिलाफ कार्यवाई की मांग की है | बताया जा रहा है की आपूर्ति विभाग की मिली भगत के चलते कोटेदार द्वारा गरीबों का राशन हड़पा जा रहा है  | और इसी वजह से अब तक कोटेदार पर कोई कार्यवाई नहीं की गई है | आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कार्यवाई नहीं किये जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है  |