पर्यटक स्थलों को बनाया जाएगा कचरा मुक्त
 cleanliness

युवोदय के वालेंटियर्स ने लिया संकल्प

 

जगदलपुर में पर्यटक स्थलों  को स्वच्छ और कचरा मुक्त पर्यटन स्थल बनाने का  युवोदय के वालेंटियर्स ने संकल्प लिया है |  इसी के चलते  बस्तर के जाने-माने पर्यटन स्थल चित्रधार जलप्रपात में  जाकर इसकी साफ़ सफाई की गई   | इस पहल की लोगों ने जमकर तारीफ की है  | 

जगदलपुर में पर्यटक स्थलों में फैली गन्दगी का  लगातार सोशल मीडिया और  समाचार पत्रों के माध्यम से  उल्लेख हो रहा था |  इन्ही सब बातों से प्रभावित होकर युवोदय के टीम ने संकल्प लिया कि | बस्तर में जितने भी पर्यटन स्थल है उनकी साफ-सफाई कर  कचरा-मुक्त पर्यटन बनाया जाएगा | युवोदय के वालेंटियर्स लगातार इंद्रावती नदी के किनारे तीन लेयरो में वृक्षारोपण की जिम्मेदारी को लेकर काम कर रहें हैं | अब तक 80 हजार पौधे सामाजिक संगठनों व ग्रामीणों के साथ मिलकर लगाए जा  चुके हैं | इसी के चलते चित्रधारा पर्यटन स्थल पर साफ़ सफाई का कार्य किया गया  | और इसे सुन्दर बनाने का भी कार्य किया गया  |