भारी बारिश ने किसानो की बढ़ाई चिंता
 WEATHER

निचले हिस्सों में भरा पानी संपर्क टूटा  

 

टीकमगढ़ में पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश से शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया है | टीकमगढ़ जिले में  बेतवा और धसान नदियां खतरे के निशान   से ऊपर बह  रही हैं  |  भारी बारिश से सबसे ज्यादा खड़ी फसलों को नुक्सान  हुआ है  | जिससे जिले में किसानो की चिंता बढ़ गई है  | 

भारी  बारिश के कारण  ग्रामीण इलाकों का शहर से संपर्क टूट गया है  |  जिले में बहने वाली  नदियां उफान पर है  | फसलों के खराब होने के कारण किसानों की परेशानी बढ़ गई है | .गरीबों के  प्रधानमंत्री आवास योजना में बने मकान  गिर गए हैं |  मकान गिरने से उनका गृहस्थी का जरूरी सामान नष्ट हो चुका है  .| जिसके चलते आवास योजना में बने घरों में घोटाले की आशंका जताई जा रही है  | बताया जा रहा है आवास के तहत लाभ पाने के लिए पचास हजार तक की मांग की गई थी   |