जंगल के रास्ते से शराब की तस्करी
सिंगरौली जिले के मोरवा इलाके में लॉकडाउन के दौरान भारी मात्रा में उत्तर प्रदेश से लाखों रुपए की शराब तस्करी कर क्षेत्र में सस्ते दामों पर शराब बेचने वाले गुप्ता बंधु उर्फ मद्रासी बंधुओं को मोरवा पुलिस ने धर दबोचा और इनसे शराब जप्त की है |
मोरवा पुलिस को खबर मिली की कुछ लोग जंगल के रास्ते यूपी से तस्करी कर शराब लाते हैं और एमपी में बेचते हैं | पुलिस ने इन तस्करों को झिंगुरदा के समीप धर दबोचा | यह लोग लाकडाउन से ही चोरी छुपे उत्तरप्रदेश से शराब लाकर मोरवा के बाजार सहित आस-पास के इलाके में बेचा करते थे | दोनो भाई एक साथ बड़ी मात्रा में शराब लाकर अपने निश्चित ग्राहको को दिया करते थे, इसीलिये ये पकड़ में नही आ रहे थे | मुखबिर की सूचना पर दोनो भाईयो द्वारा बड़ी मात्रा में शराब लाने पर घेराबंदी कर पकडा गया |