प्रजापति:शिकायत सीएम से करनी चाहिए थी
खटीक : सांसद केंद्र का प्रतिनधि होता है
शीलेन्द्र : सांसद से उनकी कोई नाराजगी नही
छतरपुर मे बीजेपी की गुटबाजी एक बार फिर देखने को मिली .| जहाँ सांसद वीरेंद्र खटीक ने कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह की कार्यशैली से नाराज होकर पीएम मोदी से शिकायत की | तो वहीं भाजपा विधायक राजेश प्रजापति ने कहा की यदि सांसद को कलेक्टर से शिकायत थी तो मध्य प्रदेश के सीएम से करनी चाहिए थी |
छतरपुर में बीजेपी के नेताओं में गुटबाजी सामने आई है | ताजा मामले में बीजेपी के टीकमगढ़ सासद वीरेन्द्र खटीक और बीजेपी विधायक राजेश प्रजापति आमने सामने आ गए | पी एम मोदी से कलेक्टर की कार्यशैली से नाराज होकर शिकायत करने पर | अब बीजेपी मे दो फाड़ हो गये है | जिले के एकलौते बीजेपी विधायक राजेश प्रजापति ने सांसद पर आरोप लगाते हुए कहा की | यदि सांसद को कलेक्टर के खिलाफ किसी तरह की शिकायत थी | तो उन्हे एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान या फिर संगठन से शिकायत करने थी | पी एम मोदी तक इस बारे मे शिकायत नही करनी चाहिए थी |
वही विधायक द्वारा कलेक्टर की शिकायत पर सवाल उठाने पर सांसद का कहना था कि | सासद केन्द्र का प्रतिनिधि होता है | और विधायक राज्य का | इसलिए उन्होंने केन्द्र से शिकायत की |
बीजेपी सांसद द्वारा कलेक्टर से नाराजगी की बात पर कलेक्टर ने कहा कि | सांसद से उनकी कोई नाराजगी नही है | उन्होने कहा अभी उनके बीच खुलकल बात हो रही है | गौरतलब है पिछले दिनो केन्द्र की योजनाओ की मोनिटरिंग की बैठक में | सांसद के पहुंचने के बाद कलेक्टर द्वारा जल्दी बैठक से चले जाने की शिकायत सांसद ने पी एम मोदी से की थी | जिसको पीएमओ ने गंभीरता से लेते हुये कलेक्टर की इस शैली पर नाराजगी जताते हुये राज्य सरकार को पत्र लिखा था | इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भी कलेक्टर के व्यवहार पर नाराजगी जाहिर की है |