तहसीलदार पटवारी के साथ मारपीट
छतरपुर में रेत माफियाओं के हौसले लगातार बुलंद है | इन माफियाओं को न तो कानून का डर है ना ही प्रशासन का | अलीपुरा में रेत माफियाओं को रोकने पर माफियाओं ने तहसीलदार से अभद्रता की और पटवारियों के साथ जमकर मारपीट की | जिससे उनको गंभीर चोटें आई हैं |
छतरपुर में रेत माफिया अधिकारियों और कर्मचारियों को अपना निशाना बना रहे हैं | ताजा मामला अलीपुरा थाना क्षेत्र का है | जहां पर देर रात तहसीलदार और उनकी टीम शासकीय कार्य कर वापस लौट रही थी | तभी सामने से आ रहे अवैध रेत लिए ट्रैक्टर ट्रॉली को उन्होंने रोका | और जब वह उसे थाने ले जाने लगे | तभी ट्रैक्टर के ड्राइवर ने रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलट दी | जिससे तहसीलदार के ड्राइवर के पैर में गंभीर चोटें आई | वहीँ आधा दर्जन रेत माफियाओ ने पहुंचकर तहसीलदार वीपी सिंह से अभद्रता करते हुए | उनके ड्राइवर और पटवारी के साथ जमकर मारपीट कर दी | जिसके बाद पूरी घटना की जानकारी तहसीलदार ने अलीपुरा थाने को दी | मौके पर पहुंची पुलिस ने अवैध रेत से भरे टैक्टर ट्रॉली को जप्त कर लिया है | और आरोपियों पर मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है |