पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
सिंगरौली में अंधी हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया की | आरोपी पति ने ही चरित्र संदेह के चलते पत्नी की हत्या की थी | और फरार हो गया था | पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है |
बैढ़न कोतवाली पुलिस ने ग्राम बसौड़ा में घटित विट्टी केवट की हत्या के आरोपी पति गिरफ्तार कर लिया है | पुलिस की पूछताछ पर आरोपी ने खुलासा किया कि तंत्र मंत्र नहीं बल्कि चरित्र संदेह के कारण उसने अपनी पत्नी की हत्या की थी | आरोपी बृजेश केवट ने बताया कि उसके पत्नी का करीब 3 वर्ष पूर्व से भगवानदास शाह नामक व्यक्ति के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था | जिसे आरोपी ने आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था | उसने भगवानदास शाह को कई बार पत्नी से दूर रहने के लिए कहा | लेकिन वह आदत से बाज नहीं आया | जिसे लेकर उसका पत्नी के साथ आए दिन विवाद होता रहता था
| जिससे तंग आकर आरोपी बृजेश केवट ने धारदार हथियार से पत्नी की हत्या कर दी थी |