गुमटी हटाए जाने से नाराज होकर किया था हमला
सीधी पुलिस ने तसीलदार लवलेश मिश्रा पर जानलेवा हमला करने वाले दो लेगों को गिरफ्तार कर लिया है | हमलावरों में एक नाबालिग भी है | हमलावर चाय की गुमटी हटाने की बात से तहसीलदार से नाराज थे |
पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत ने कुसमी तहसीलदार लवलेश मिश्रा के ऊपर हमले के मामले का खुलासा करते हुये बताया की | चाय समोसे की गुमटी लगाने वाले देवीदीन जायसवाल की गुमटी पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगता था | जो की प्रभारी तहसीलदार लवलेश मिश्रा के आवास के पास ही था | जिस वजह से तहसीलदार ने दुकान हटाने की आरोपी को हिदायत दी थी | जिससे नाराज होकर गुमटी संचालक ने एक नाबालिक के साथ मिलकर पीछे से कुल्हाड़ी से तहसीलदार पर प्राणघातक हमला किया | इस पूरे मामले में कुल्हाड़ी सहित दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं | गौरतलब है की हमले के बाद से ही तहसीलदार मिश्रा का रीवा संजय गांधी में उपचार जारी है | जहां वे जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं | उनके स्वास्थ्य में किसी तरह से सुधार होने के असर नहीं दिख रहे है | तहसीलदार मिश्रा कोमा में है | रीवा आईजी ने मिश्रा के परिजनों से मुलकात की है |