रीवा पुलिस ने जागरूकता के लिए बनाई मूवी
कोरोना की घटनाओ पर आधारित है फिल्म
रीवा पुलिस ने कोरोना महामारी की गाइडलाइन एवं सावधानियों से संबंधित एक फिल्म '''कोरोना काल की बहु''' बनाई है | जिसका पोस्टर रिलीज किया जा चुका है | इस फिल्म का मुख्य उद्देश्य आमजन को कोरोना के प्रति जागरुक करना है |
फिल्म 'कोरोना काल की बहू " आसपास हो रही कोरोना की घटनाओं पर आधारित है | कोरोना महामारी का संक्रमण चरम पर है | शासन-प्रशासन द्वारा लोगों को बार-बार एहतियात बरतने को कहा जा रहा है | लेकिन लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे है | इसके चलते महामारी तेजी से घर घर तक पहुँचती जा रही है | सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाना और साफ-सफाई इसके बचाव के मुख्य पहलू हैं | कोरोना महामारी से बचाव को लेकर रीवा पुलिस प्रशासन द्वारा तैयार शाॅर्ट फिल्म ‘कोरोना कॉल की बहू’का पोस्टर रिलीज हुआ है | रीवा पुलिस प्रशासन की ओर से बनाई गई इस फिल्म में एक नई नवेली बहू और उसके पति को केंद्र बिंदु बनाया गया है | फिल्म के निर्माण का मकसद लोगों को जागरूक करने के साथ ही इस पर जीत हासिल करना है |