CBSE पैटर्न पर शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल की मांग
  School opening memo

प्राइवेट स्कूल की तानाशाही से तंग आ चुके है लोग

 

छिंदवाड़ा में सीबीएसई पैटर्न पर शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल  खोले जाने की मांग को लेकर  पेरेंट्स एसोसिएशन  ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर  को ज्ञापन सौपा  |  बताया जा रहा है प्राइवेट स्कूलों की तानाशाही से तंग आकर एसोसिएशन ने यह कदम उठाया है  | एसोसिएशन ने इसके लिए सहयोग करने की बात कही है  | पेरेंट्स एसोशियेशन  ने सीबीएसई पैटर्न का कक्षा 1 से 12 तक  शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल  शुरू किये जाने की मांग की  | और कहा की इसके लिए वे शासन प्रशासन की  तन मन धन से सहयोग करेंगे  |  जिससे एक आदर्श स्कूल का निर्माण किया जा सके  | अभिभावकों का कहना है की प्राइवेट स्कूल द्वारा तानाशाही की जा रही है  |  पढाई के नाम पर मनमानी फीस वसूली जा रही है | जिससे आम जनता त्रस्त  हो गई है  |  गौरतलब है की मध्यप्रदेश में ट्यूशन फीस और अन्य मुद्दों को लेकर प्राइवेट स्कूल संचालकों और अभिभावकों के बीच  ठनी हुई है  | दोनों पीछे हटने को तैयार नही है |  अभिभावकों ने कहा की अब वे प्राइवेट स्कूल संचालकों के हाथ पैर नहीं जोड़ेंगे |  वे अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़ाएंगे  | इसके लिए पैरेंट्स एसोसिएशन ने कलेक्टर सौरव कुमार सुमन , जिला शिक्षा अधिकारी से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा  |