Since: 23-09-2009
छोटे और सीमांत किसानो को होगा बड़ा फायदा
मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए फसल क्षेत्र की शर्त | 100 हेक्टेयर के स्थान पर 50 हेक्टेयर करने के निर्देश दिए हैं | बताया जा रहा है क्षेत्र के निर्धारण बदलाव के इस फैसले के बाद छोटे किसानो को भी इसका लाभ मिल सकेगा |
कृषि मंत्री कमल पटेल ने पटवारी हल्का स्तर पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए | फसल क्षेत्र के प्रावधान को 50 हेक्टेयर करने के निर्देश दिए है | फसल बीमा योजना में क्षेत्र के निर्धारण बदलाव से वनग्रामों के किसानों के साथ अन्य छोटे और सीमांत किसानों को बड़ा फायदा होगा ... अतिवृष्टि और बाढ़ से बर्बाद हुई खरीफ फसल में किसानों के हित को सुरक्षित रखते हुए यह निर्णय लिया गया है | गौरतलब है की अब तक राजस्व ग्राम और पटवारी हल्का स्तर पर 100 हेक्टेयर या उससे अधिक फसल क्षेत्रफल का चयन किया जाता था | जिसकी वजह से इस महत्वपूर्ण योजना में 100 हेक्टर से कम वाले क्षेत्र नहीं शामिल हो पाते थे | जबकि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का उद्देश्य सबसे वंचित वर्ग को योजना के माध्यम से अधिकतम लाभ पहुंचाना है |
कमल पटेल ने तत्काल वनग्रामों को निकटवर्ती राजस्व ग्रामों और पटवारी हल्का से संबंद्ध कर उन्हें बीमा लाभ से जोड़ा | हालांकि समय कम रहने से इसका लाभ केवल दो जिलों सीहोर और हरदा के वनग्रामों को ही मिल सका |
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2021 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |