नीलामी प्रकिया से आदिवासी नेता हुए नाराज
लखनादौन नगर परिषद में नीलामी प्रक्रिया में सोशल डिस्टेंस की खुले आम धज्जियां उड़ाई गई | नीलामी की बोली सिवनी भाजपा विधायक ने लगवाई | जिससे यहाँ के आदिवासी नेता नाराज हो गए | उनका कहना है की आदिवासी नेताओं को ना बुलाकर भाजपा ने उनका अपमान किया है |
सिवनी जिले की आदिवासी बाहुल्य लखनादौन नगर परिषद में निकट भविष्य में बनने वाली वाली 75 सटरों को लेकर आयोजित की गई नीलामी प्रक्रिया विवाद के घेरे में आ गई है .| नगर परिषद लखनादौन में वर्तमान में भाजपा से सिवनी विधायक दिनेश राय के भाई जितेंद्र राय अध्यक्ष है| किंतु अस्वस्थ होने के कारण वे इस नीलामी प्रक्रिया में भाग नही ले पाए | और नीलामी का आयोजन विधायक दिनेश राय द्वारा सम्पन्न कराया गया | यहां तक कि बोली भी स्वयम विधायक द्वारा कराई गई | यह बात आदिवासी नेताओ को हजम नही हुई | उनका कहना है की नगर परिषद, लखनादौन विधानसभा के अंर्तगत आती है | जहाँ से कांग्रेस विधायक योगेंद्र सिंह बाबा को ना बुलाकर आदिवासियों का अपमान किया गया है | वहीं दूसरी और आदिवासी नेता राधेश्याम ककोडिया ने बोली की राशि को लेकर भी सवाल खड़े किये | बहरहाल इस मामले को लेकर सिवनी विधायक पूरी तरह से आस्वस्त दिखाई दिए |