सीएम शिवराज से नहीं मिल पाने पर जताया रोष
टीकमगढ़ में दो साल से वर्ग एक और दो के चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों की अभी तक भर्ती नहीं हो पाई है | जिसको लेकर शिक्षक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन सौपना चाहते थे | लेकिन शिवराज सिंह अपने व्यस्त चुनाव दौरे के कारण शिक्षकों से नहीं मिल पाए | जिसके चलते शिक्षकों में काफी रोष है | 2018 की शिक्षक भर्ती को लेकर चयनित शिक्षक संघ ने नियुक्तियों की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की | शिक्षकों का कहना है की वर्ग एक और दो की परीक्षा 2018 में ली गई थी | लेकिन दो साल बीत जाने के बाद भी अब तक शिक्षकों की भर्ती नहीं की गई है | कड़ी धूप में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से मिलने का इंतज़ार कर रहे शिक्षकों की आस तब टूट गई | जब शिवराज टीकमगढ़ आये और शिक्षकों से उनकी मुलाकात नहीं होने दी गई | और शिवराज पूर्व मुख्यमंत्री उमाभारती के साथ अपने चुनावी दौरे के लिए निकल गए | शिक्षकों का कहना है एक तो भर्ती नहीं आती , भर्ती आ भी जाती हैं तो उसका रिजल्ट बड़ी मुश्किल से आता है | और अगर रिजल्ट आ भी गया तो भर्ती अटका दी जाती है | जिससे उनको काफी परेशानी करना पड़ता है |