भैया जी सरकार पर भी लगाए कई आरोप
अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा और कहा कि उनकी मांगों पर कार्यवाही नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा |
जुन्नारदेव विधानसभा के तामिया में अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी 5 सूत्रीय मांगो को लेकर तामिया तहसीलदार को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा
| गोंडवाना छात्र यूनियन के जिला अध्यक्ष देवी रावेंद्र भलावी ने कहा की भैया जी सरकार पातालकोट आये थे | वो आदिवासियो की संस्कृति के साथ छेड़छाड़ कर रहे है | उन्होंने तामिया छेत्र में फसल की छति का मुआवजा दिलाने | आदिवासियो की जमीन से कब्जा हटाने | वन भूमि का पट्टा दिलाने | और जुआ सट्टे को बंद करने की मांग की है | आदिवासी नेताओ ने कहा कि यदि प्रशासन इन मांगों को लेकर ठोस कदम नही उठता है तो आदिवासी समाज उग्र आंदोलन करेगा |