नक्सली हिंसा से पीड़ित परिवार से हैं दोनों भाई
कोरोनावायरस महामारी के समय जहां स्कूल कालेज सभी बंद हैं | आनलाइन पढ़ाई ही एक मात्र सहारा है | लेकिन गरीब घरों के बच्चों के लिए बिना स्मार्ट फोन के यह संभव नहीं हो पा रहा है | ऐसे समय में जगदलपुर विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने बीजापुर नक्सली हिंसा से पीड़ित परिवार के दो भाइयों को मोबाईल और पाठ्यपुस्तक उपलब्ध करवाई |
कोरोना महामारी के बीच ऑनलाइन पढ़ाई ही एक मात्रा सहारा बानी हुई है | उस पर भी गरीबी ने सेंध लगा रखी है | नक्सली हिंसा पीड़ित बीजापुर जिले के आवापल्ली विकास खंड के दो भाईयों संतोष ईरपा एवं भीमसेन ईरपा को मोबाईल ना होने की वजह से दसवी और बारहवी की ऑनलाइन पढाई करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था | जसिकी समस्या को लेकर वे जगदलपुर विधायक के पास पहुंचे | विधायक ने उनकी समस्या सुनी और उन्हें मोबाइल के साथ पुस्तक पाठ्यक्रम उपलब्ध करवाई | नक्सली हिंसा पीड़ित बच्चों से चर्चा करते हुए संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की | भविष्य में भी यदि उनकी पढ़ाई में किसी तरह की दिक्कत हो तो वे बेझिझक संपर्क करें |