बेरोजगार युवा सड़कों पर भटकने को मजबूर
सिंगरौली में कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया | कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की | नरेंद्र मोदी ने कहा था की दो करोड़ लोगों को रोजगार मिलेगा | लेकिन आज बेरोजागर युवाओं को नौकरी के लिए जगह जगह भटकना पड़ रहा है |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वें जन्मदिवस पर सिंगरौली में भी कांग्रेस ने इस दिन को बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया | युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने साइकिल पर शहर का भ्रमण किया | और रष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा | इस मौके पर कांग्रेस युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रवीण सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री ने प्रतिवर्ष युवाओं को दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया था | लेकिन युवाओं को रोजगार नहीं दिया गया और वो जगह जगह भटकने को मजबूर है | उन्होंने कहा भाजपा के इशारे पर आज जिला प्रशासन ने कोविड-19 व धारा 144 का बहाना बनाकर हमको बीच में रोक दिया | जिससे वे कलेक्ट्रेट मे ज्ञापन नहीं दे सके |