गंगालूर एरिया कमेटी ने ली जिम्मेदारी
बीजापुर में नक्सलियों ने एक सीएएफ के जवान की हत्या कर दी | जवान की हत्या की जिम्मेदारी गंगालूर एरिया कमेटी नक्सलियों ने ली है |
बीजापुर में नक्सलियों ने CAF के जवान मल्लूराम सूर्यवंशी की हत्या कर दी | बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप ने बताया की | नक्सलियों ने पहले जवान का अपहरण किया | उसके बाद उनकी हत्या कर दी गई | और शव को गंगालूर-बीजापुर मार्ग पर फेंक दिया | जवान पांच दिनों से लापता था जिसकी खोज की जा रही थी | गंगालूर एरिया कमेटी ने पर्चा फेंक कर जवान के हत्या की जिम्मेदारी ली है |