ग्रामीणों का कर्मचारियों पर बदसलूकी का आरोप
सिंगरौली में लोग बजली कटौती और बिजली के बढे हुए बिल से परेशान हो चुके हैं | लोगों ने आरोप लगाया है की विद्युत् विभाग में शिकायतों के बावजूद उनकी सुनवाई नहीं की जा रही | उधर बदसलूकी और कार्य में बाधा डालने को लेकर दोनों ओर से थाने में शिकायत भी दर्ज कराई गई है |
मोरवा के स्थानीय लोगों का आरोप है कि साइट कालेज से लेकर आसपास के एरिया में कई बार बिजली कटौती हो रही है | लोगों ने इसकी शिकायत शिकायत कनिष्ठ अभियंता संदीप विश्वकर्मा से की | लेकिन उन्होंने इनकी समस्या का समाधान नहीं किया | लोगों का कहना है की कॉरोनाकल में उनकी दुकाने और संस्थान लगातार बंद रहे | फिर भी बढे हुए बिजली के बिल उनको थमा दिए गए | लोगों का आरोप है कि जो सुविधा शुल्क देता है सिर्फ उसी की सुनवाई होती है | लेकिन यदि बिजली कटौती की सूचना दी जाती है तो कोई सुधारने तक नहीं आता | ग्रामीणों ने बिजली कर्मचारियों पर बदसलूकी का आरोप लगाते हुए थाने में मामला दर्ज कराया है | वहीँ बिजली विभाग ने भी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों पर मामला दर्ज कराया है|