संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अभी न करें हड़ताल
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को फिलहाल हड़ताल पर न जाने की अपील की है | उन्होंने स्वास्थ्य कर्मचारियों को समर्पित भाव से पिछले कई वर्षों के समान अभी भी अपनी सेवाएं देने का आग्रह किया है |
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है कि संविदा कर्मचारियों की मांगों को लेकर राज्य सरकार लगातार पहल कर रही है | हड़ताल की स्थिति में कार्यवाही अलग बात है, लेकिन कर्मचारियों को यह विचार करना होगा कि जब छत्तीसगढ़ कोरोना संक्रमण के खतरनाक दौर से गुजर रहा है तब लंबित मांगों को लेकर कर्मचारियों का हड़ताल कितना जायज है, उन्होंने कहा कि इससे समाज में भी संदेश अच्छा नहीं जाएगा |