कम्युनिष्ट कार्यकर्ताओं ने धसी सड़क पर लगाए पौधे
कोंडागांव में घटिया सड़क निर्माण के चलते हाल ही में बनाई गई सड़क उखड़ने लगी है | जिसको लेकर कम्युनिष्ट पार्टी ने विरोध जताते हुए स्तरहीन सड़क निर्माण की जांच की मांग की है | इसके साथ ही कम्युनिष्ट कार्यकर्ताओं ने धसी हुई सडकों पर पौधरोपण किया |
कोण्डागांव से मर्दापाल होते हुए कोरमेल तक लोक निर्माण विभाग ने सड़क चैडीकरण का कार्य किया है | ठेकेदार द्वारा लगभग 54 किमी लंबी सड़क का निर्माण कराया जा रहा है | सड़क निर्माण का कार्य पूरा हुआ भी नहीं है कि निर्माणाधीन सड़क में जगह-जगह गड्ढे नजर आने लगे हैं | शासन-प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए ग्रामीणों के साथ सीपीआई कोण्डागांव के कार्यकर्ताओं ने | ग्राम गोलावंड के समीप पुलिया के पास धसी सड़क पर बने गड्ढों में पौधारोपण किया |