पिपरमिंट के प्लांट में लगी भीषण आग
 AAG

लाखों  का  पिपरमिंट जलकर हुआ खाक

 

छतरपुर में पिपरमेंट के प्लांट के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई | जिससे लाखो रुपये के सामन जलकर खाक हो गया | बड़ी मुश्किल से दमकल अमला आग पर काबू कर पाया | रविवार तड़के कोतवाली थाने के सरानी  दरवाजे  के बाहर  पिपरमेंट   प्लांट के गोदाम में आग लगाने से लाखों के सामान के नुक्सान की आशंका जताई जा रही है | बताया जा रहा है  प्लांट में अचानक आग लग गई|  जिसके बाद अफरा तफरी का माहौल बन गया | वहीं आग लगने की सूचना के बाद दमकल  ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने का प्रयास शुरू किया | आग इतनी भीषण थी की देखते ही देखते लाखों रूपये  का  पिपरमेंट जलकर खाक हो  गया | आग बुझाने के लिए गोदाम के शटर को तोडा गया | आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है |  स्थानीय लोगों   खुद आग बुझाने का प्रयास किया गया  |  जिसमें कुछ लोग मामूली रूप से झुलस भी गए |  दमकल की चार गाड़िया मौके पर पहुँची और आग पर काबू पाने का प्रयास करती रही जिसमे करीब पांच घंटे का समय लग गया और इतने में प्लांट में रखा 30 ड्रम पिपरमेंट जलकर खाक हो गया |