पिता की प्रताड़ना से तंग आकर की हत्या
छिंदवाड़ा में पुलिस ने क़त्ल के एक मामले का खुलासा करते हुए बताया की | पिता से नाराजगी के चलते सौतेले पुत्र ने ही पिता की हत्या की थी |
परासिया के चांदामेटा थाने के भाजीपनी गाँव मे कुछ दिन पहले एक व्यक्ति की हत्या हुई थी| जिसका खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया की
| सौतेला पुत्र कई वर्षों से पिता के साथ रहता था | उसने पिता से प्रताड़ित होकर गुस्से में पिता की हत्या कर दी | बताया जा रहा है की सौतेला पुत्र होने के कारण पिता उसके खाने में पानी डाल देता था | उसे पीने के लिए पानी नहीं दिया जाता था | और उसे हमेशा परेशान किया जाता था |
जिससे तंग आकर उसने धारदार हथियार से पिता का गला रेत दिया और फरार हो गया | पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जे भेज दिया है |