नरोत्तम मिश्रा ने किया कोविड सेंटर का उद्घाटन
 Narottam Mishra

अब कोरोना के पेशेंट ज्यादा डर कम हो गया

 

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा पहले कोरोना का डर ज्यादा था और पेशेंट कम  लेकिन अब कोरोना के पेशेंट ज्यादा हैं लेकिन डर कम हो गया | हमारे डॉक्टर इसके लिए बधाई के पात्र हैं | मिश्रा ने दतिया में कोविड आईसीयू  के उद्घाटन समारोह में ये बात कही | 

दतिया में प्रदेश के ग्रह  एवं  जेल मंत्री  डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने  जिला अस्पताल में  नवीन कोविड आईसीयू  सेंटर  | आईसीयू चाइल्ड  मदर यूनिट का फीता काटकर उद्घटान किया | इस यूनिट की लागत 1करोड़ 76 लाख रुपये है | यहाँ दतिया जिले के अलावा भिंड  ,डबरा , शिवपुरी तथा झांसी से मरीज पहुंचने लगे  है  | ऐसी स्थिति में इस यूनिट की जिला अस्पताल को सख्त आवश्यकता थी |  अब इस यूनिट के बाद दतिया जिले के मरीजों को बाहर नहीं जाना होगा  .|  कोरोना मरीजों का दतिया में ही इलाज होगा | यहाँ नरोत्तम मिश्रा ने कहा  पहले कोरोना का डर ज्यादा था और पेशेंट कम  लेकिन अब कोरोना के पेशेंट ज्यादा हैं लेकिन डर कम हो गया | कोरोना में सावधानी बहुत जरुरी है  |