Since: 23-09-2009
चौधरी के लिए कार्तिकेय ने सम्हाला मोर्चा
रायसेन में भाजपा युवा मोर्चा ने युवा सम्मलेन के जरिये स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी के पक्ष में माहौल बना दिया है | सम्मलेन में डॉ चौधरी भाजपा के युवा नेता कार्तिकेय सिंह चौहान और अभिलाष पांडे ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला | बीजेपी नेताओं ने कहा कि बीजेपी जो कहती है वही करती है यही वहज है कि उसके साथ सबसे ज्यादा युवा जुड़े हैं | इसके पहले bjp के युवा नेताओं ने एक बड़ी रैली भी निकाली |
रायसेन में भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष अभिलाष पांडे के नेतृत्व में स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी के समर्थन में रैली निकाली गई और युवा सम्मलेन का आयोजन किया गया | युवा सम्मलेन को कई नेताओं ने सम्बोधित किया | डॉ प्रभुराम चौधरी ,बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष अभिलाष पांडे और युवा बीजेपी नेता कार्तिकेय सिंह चौहान ने कांग्रेस के 15 महीने के शासन और कांग्रेस की कथनी और करनी का पर्दाफाश अपने भाषणों से कर दिया | युवा नेता
कार्तिकेय सिंह के भाषण में उनके पिता शिवराज सा आकर्षण था | 22 मिनट के भाषण में कार्तिकेय ने प्रदेश से लेकर देश तक से जुड़े अहम मुद्दों पर बहुत प्रभावी ढंग से अपनी बात रखी और बीजेपी के पक्ष में माहौल बना दिया |
भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष अभिलाष पांडे ने अपने उद्बोधन में कांग्रेस सरकार को काला कौवा बताया | उन्होंने कहा कि कमलनाथ कहते हैं कि BJP झूठ बोलती हैं | जबकि कांग्रेस सरकार स्वयं ही अपने वचनों से मुकर जाती है |
स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने युवा सम्मलेन में कहा कि बीजेपी का दृश्टिकोण विकासात्मक है | . मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नेतृत्व में पूरी बीजेपी एक है और हर कोई विकास के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को मजबूत करने का प्रयास कर रहा है | डॉ प्रभुराम उपचुनाव में अपनी जीत को लेकट भी आश्वस्त नजर आये |
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2023 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |