कांग्रेस नेता जीतू पटवारी को किसानों ने भगाया
 Jeetu Patwari

किसान की मौत के मामले की जांच करने गए थे

 

किसानों के मामले में कांग्रेस नेताओं को राजनीति करना भारी पड़ रहा है | ऐसे में एक किसान की मौत के मामले में जांच करने गए कांग्रेस नेताओं को किसानों और ग्रामीणों ने बैरंग वापस कर दिया  | कांग्रेस नेता जीतू पटवारी से ग्रामीण भिड़ गए और उन्हें गांव से बाहर कर दिया  | 

किसान कांग्रेस से नाराज हैं | ऐसे में निजी कारणों से किसान की मौत के मामले  की जांच करने गए कांग्रेस नेताओं को ग्रामीणों के गुस्से का शिकार होना पड़ा |   हरदा जिले के गांव अतरसमा में एक किसान ने पारिवारिक कारणों के चलते आत्महत्या की थी |  जिस की जांच के लिए  कांग्रेस ने एक कमेटी बना के जीतू पटवारी और अरुण यादव को जांच का जिम्मा सौंपा  | मृत किसान के घर जा कर कांग्रेस नेताओं ने खानापूर्ति की  | उसके बाद कुछ ग्रामीणों ने  

कांग्रेस नेता जीतू पटवारी और अरुण यादव  पर  मौत पर राजनीतिक करने  का आरोप लगाया  | इसके बाद  पूर्व मंत्री जीतू पटवारी को गांव वालों ने भगाया तो उन्होंने  एक ग्रामीण पर शराब पिया होने के आरोप लगाये | जिससे ग्रामीण भड़क गए और जीतू पटवारी को गाँव से बहार आना पड़ा  | 

इसके बाद गांव वालों नेता जी की एक न सुनी और उन्हें गांव से बाहर निकाल दिया  | टीम कमलनाथ के नेताओं को कई जगह इन हालातों का सामना करना पड़ रहा है |  वैसे भी किसानों के मसले पर कांग्रेस हाशिये पर है |