काम के बाद भी नहीं दिया 2 माह से वेतन
छिंदवाड़ा में मजदूरों को वेतन देने के नाम पर उनका शोषण करने का मामला सामने आया है | बताया जा रहा है सड़क निर्माण करने वाले मजदूरों को ठेकेदार ने दो महीने से वेतन नहीं दिया है | जिसकी शिकायत मजदूरों ने थाने में की है |
परासिया के जमनिया पाली गाँव मे सड़क बनाने वाले लगभग 35 मजदूरों को ठेकेदार द्वारा परेशान किया जा रहा है | सड़क निर्माण के बाद ठेकेदार ने मजदूरों को दो महीने से वेतन नहीं दिया है | वेतन देने के नाम पर मजदूरों को यहाँ से वहां भटकाया जा रहा है | शिकायत मिलने के बाद एस.आई.अंजना मरावी ने ठेकेदार को बुलाया | और समझाइश देकर वेतन देने को कहा | पुलिस की समझाइश के बाद उस ठेकेदार ने चार दिन की मोहलत मांगी है | उधर मजदूरी ना मिलने से गरीब मजदूरों को अपने घर का भरण पोषण करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है |