मैं भी मास्क पहनूंगा ,सभी मास्क लगाएं
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मास्क न पहनने के अपने बयान पर माफी मांगी है | उन्होंने कहा कि मास्क पहनने के बारे में मेरे बयान से कानून की अवहेलना महसूस हुई है | यह माननीय प्रधानमंत्री जी की भावना के अनुरूप नहीं था | मैं अपनी गलती मानते हुए खेद प्रकट करता हूं | इसके पहले कल इंदौर में नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि मास्क नहीं पहनता |
इंदौर के कल के अपने बयान पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज दतिया में खेद प्रकट किया | उन्होंने कहा मैं स्वयं भी मास्क पहनूंगा | समाज से भी अपील करूंगा कि सभी मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें | गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से मास्क न पहनने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा था इस कार्यक्रम में तो क्या, मैं किसी भी कार्यक्रम में मास्क नहीं पहनता हूं | लेकिन आज उन्होंने इस बयान के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है | आप भी सुन लें कल मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने क्या कहा था और आज वो क्या कह रहे हैं |