DGM के जमीन खरीदी विवाद में नौकरी से निकाला
सिंगरौली स्थित रिलायंस सासन पावर प्लांट में कार्यरत मजदूर को डीजीएम का सहयोग करना भारी पड़ गया | और सहयोग के बदले मजदूर को अपनी नौकरी हाथ धोना पड़ गया |
सासन रिलायंस पॉवर प्लांट में डीजीएम की मदद करना एक मजदूर को भरी पड़ गया | रिलायंस पावर प्लांट में 8 वर्षों से कार्यरत श्रमिक रावेंद्र प्रसाद पाण्डेय ने बताया की | रिलायंस पावर के C & I में पदस्थ DGM प्रमोद सिंह जमीन खरीदी करना चाहते थे | जिसको लेकर श्रमिक ने एक जमीन विक्रेता से मिलाया | जमीन के मामले में उसका कोई लेना देना नहीं था | इस बीच DGM प्रमोद सिंह ने जमीन विक्रेता को एक लाख रुपये एडवांस के तौर पर दे दिया | उसके कुछ दिनों बाद वे ज़मीन खरीदी से मना करते हुए अपने रुपये वापस मांगने लगे | तो जमीन विक्रेता ने कहा जबतक जमीन नहीं बिकेगी तबतक वह रुपये लौटाने में असमर्थ है | इसके बाद DGM प्रमोद ने अपने पद के गुरुर में श्रमिक रावेंद्र प्रसाद पाण्डेय को कंपनी से बेदखल करवा दिया | और अब धमकियां भी दी जा रही कि अगर वह पैसे वापस नहीं करवाता तो उसे किसी भी प्लांट में काम करने नहीं दिया जाएगा | जिसके बाद पीड़ित रावेंद्र ने सासन पुलिस चौकी एंव कलेक्टर से मदद की गुहार लगाई है |