प्रताड़ना के चलते की खुदकशी
 Suicide

सहकारी बैंक के लोग करते थे प्रताड़ित

 

सहकारी बैंक के कुछ लोगों की प्रताड़ना से तंग आकर एक व्यक्ति ने खुदकशी कर ली |  इस व्यक्ति ने मौत से पहले अपनी बेटी को फोन पर पूरे घटनाक्रम से अवगत करवाया | 

छतरपुर के हरपालपुर के भदराँ समिति प्रबंधक ने प्रताड़ना के चलते जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली | परिवार का आरोप है समिति प्रबंधक सुरेश कुमार नायक   बीते दिन सहकारी बैक मे काम कर रहे थे | अचानक उनकी तबीयत बिगडी तो  बैंक  के दो लोग उन्हे निजी अस्पताल के बाहर छोड़कर चले गये |  जब परिवार वालो को पता चला तो वह उन्हे पहले नौगांव अस्पताल लाये लेकिन हालत गंभीर होने पर उन्हे झांसी मेडिकल  कॉलेज  ले गये | समिति प्रबंधक ने अपनी बेटी  से मोबाईल   पर बात करते हुए   सहकारी बैक के दो लोगो  उन्हें  प्रताड़ित  कर रहे थे जिस कारण उन्होंने   जहरीला पदार्थ  खा लिया  | सुरेश कुमार ने   सुसाइड नोट मे समिति के पूर्व  प्रबंधक रवि त्रिपाठी और रामस्वरूप  दिनेश मिश्रा पर आरोप लगाये कि इन दोनो ने धोखे से उनकी समिति एक लाख 70 हजार रूपये निकलवा लिये |  लेकिन वह उन्होने जमा नही किये तो उन्होने एक पेट्रोल पंप मालिक से कर्ज लेकर यह रकम चुकाई | यह दोनो समिति से किसानो के नाम पर फजीँ लोन निकलवाने का दबाब बनाते थे |  जिस वजह से उन्होने खुदकुशी की है |