रिटायर्ड शिक्षक को अपहरणकर्ताओं से कराया मुक्त
 Abduction

भाग रहे एक अपहरणकर्ता की मौत एक गिरफ्तार

 

छतरपुर पुलिस ने तीन दिन पहले अपहृत रिटायर्ड शिक्षक को दिल्ली से अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुडाने मे कामयाबी मिली है  | बताया जा रहा है की पुलिस से भाग रहे एक अपहरणकर्ता की बिल्डिंग से गिरने के कारण मौत हो गई है | और एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है  | 

21 सितम्बर  को खजुराहो के रिटायर्ड शिक्षक चंद्र भान द्विवेदी को अखिल श्रीवास्तव और संजय बंसल दिल्ली  से ले गये थे | उसी रात रिटायर्ड शिक्षक के बेटे को अखिल श्रीवास्तव ने फोन करके कहा कि तुम्हारे पिता का अपहरण हमने किया है|  तुम 15 लाख रुपये दिल्ली लेकर आओ  और अपने पिता को ले जाओ  | अपहरणकर्ताओं की इस काल के बाद अपहृत के बेटे ने सिविल लाईन थाने मे इसकी रिपोर्ट लिखवाई | जिसके बाद  एस पी ने टीम गठित  कर पुलिस टीम को दिल्ली भेजा | और द्वारका में  दिल्ली पुलिस की मदद से  एक बिल्डिंग मे छापा मारा  | पुलिस की सूचना लगने पर मास्टरमाइंड संजय बंसल बिल्डिंग की पाईप से उतर कर भागने लगा  | लेकिन पैर फिसलने से वह बिल्डिंग से नीचे गिर गया |  जिससे  उसकी मौत हो गई |